चंबा 21 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
सेवा भारती बनीखेत की इकाई द्वारा आज बनीखेत बाजार से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए धनराशि एकत्रित की गई काबिले गौर है कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश से अब तक 4 हजार 691 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 125 लोगों की जान गई है जबकि 540 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं इसके अलावा 4 हजार 363 घर आंशिक रूप से तबाह हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच सबसे ज्यादा तबाही 7 जुलाई से लेकर अब तक लगातार भारी बारिश, भूस्खलन ,बादल का फटना, भारी मात्रा में पेड़ों का गिरना, बाढ़ इत्यादि से हुई है। इसी के मद्देनजर आज सेवा भारती बनीखेत के सदस्यों द्वारा बस अड्डा बनीखेत से मेन बाजार होते हुए पद्दर बाजार के दुकानदारों से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए पैसे एकत्रित किए। इस काम के लिए सेवा भारती के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने काफी सराहा और बढ़-चढ़कर दान दिया। काबिले गौर है कि मुश्किल की ऐसी घड़ी में हर हिमाचली दूसरे हिमाचली के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है ऐसी प्राकृतिक आपदा ने कईयों के घर उजड़े हैं बेघर परिवारों के लिए हर हिमाचली खड़ा है इसी भाव से सेवा भारती के सदस्यों द्वारा पैसे एकत्रित किए गए और यह पैसा जरूरतमंद और प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए परिवारों में वितरित किया जाएगा जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है । इस बात की जानकारी इकाई के सदस्य डॉक्टर पवन जरियाल ने दी है। साथ ही उन्होंने उन सभी दुकानदारों और क्षेत्रवासियों का तहे दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने आपदा से प्रभावित हुए लोगों के लिए दिल खोल कर दान दिया है।