बनीखेत में चल रहे एनसीसी कैंप में बच्चों ने सीखे आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर

बनीखेत में चल रहे एनसीसी कैंप में बच्चों ने सीखे आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर

चंबा 26 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

ग्राम पंचायत बनीखेत के वार्ड नंबर 7 एनएचपीसी चेली कॉलोनी में चल रहे एनसीसी कैंप में बीते कल कैंप में भाग ले रहे केडिट जिन्हें अग्निशमन चौकी बनीखेत फायरमैन बाबूराम की अगुवाई में फायरमैन सोहन सिंह, चालक रविंद कुमार द्वारा मोकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें तमाम क्रेडिट्स, स्टाफ द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाए गए। काबिले गौर है कि एनसीसी कैंप पिछली 18 सितंबर से 27अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसमें हिमाचल के अलग-अलग जिलों से आए बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन से उन्हें अग्निशमन विभाग से विभिन्न प्रकार की आपातकालीन स्थितियों से बचने में जानकारी मिली जैसे अगर भूकंप की स्थिति पैदा हो जाए तो उसमें कैसे बचना है आग की स्थिति हो जाने पर अथवा घरेलू गैस सिलेंडर के रखरखाव एवं बचाव हेतु भी कई प्रकार के गुर सीखें उन्होंने यह भी बताया कि बनीखेत का यह कैंप उन्हें हमेशा याद रहेगा कि आपातकालीन स्थिति में बचाव हेतु तकनीक सीखने को मिली की कैसे खुद को बचाना और कैसे दूसरों की मदद करनी है। इस आयोजन में 144 एटिसी नाईन एचपी बटालियन एनसीसी डलहौजी के करनल एसके सालारिया, सूबेदार पुरण चंद,एटीओ नरेंद्र राणा ने आए हुए अग्निशमन विभाग का तहे दिल से धन्यवाद किया कि उनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स को आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!