ग्राम पंचायत टप्पर में लखदाता छिंजमेला का हुआ आयोजन, स्थानीय लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
डलहौजी/चम्बा 25 अगस्त मुकेश कुमार गोल्डी
ग्राम पंचायत टप्पर के गांव कुठेड़ व नगरेड नाग देवता मेला कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष की मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की आम जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बता दे बीते कल कुठेड़ नगरेड़ मेला कमेटी द्वारा बाबा लखदाता छिंज का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी माली दस हजार रुपए नगद पुरस्कार राशि के लिए सलीम पठानकोट पंजाब वह पहलवान कृष्ण भिड़े जिसमें कृष्ण पहलवान ने सलीम को हराकर इनाम राशि पर कब्जा किया।
तो वही छोटी माली पैंसठ सौ रुपए पुरस्कार नगद राशि के लिए रोहित नूरपुर एवं गुलशन पहलवान जम्मू के बीच दंगल हुआ जिसमें की रोहित नूरपुर ने पहलवान गुलशन को हराकर अपनी जीत दर्ज कर अपना लोहा बनवाया और अपनी इनामी राशि अपने नाम की । बता दे इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के नामी दुकानदार जीतू चकरा तो वही पवन कुमार (बबलू )कुनेरा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों दर्शन अनीश सुनील दत्त कपिल महेंद्र अमित बबलू विक्कू सोहन आए हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्यों कहता है दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।