जिला मुख्यालय में दवा विक्रेताओं पर कसा शिकंजा, कई प्रतिबंधित दवाई बरामद
चंबा 27 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा में बीते कल ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन, जिला सीआईडी , एंटीनाकोर्टेक्स टास्क फोर्स कांगड़ा तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के सांचा अभियान में जिला मुख्यालय के दवाई की दुकानों में दबिश देकर आश्चर्यचकित मामले उजागर कर दिए। बता दें कि नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत जहां पुलिस अपनी एक्शन मोड में है तो वही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, जिला ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन सीआईडी चंबा ने सांझा अभियान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए निजी दवा विक्रेताओं को अपना निशाना बनाया तो वही जिला के तीन सरकारी अस्पतालों में चल रही दवा की दुकानों में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अमल में लाया। जहां प्रतिबंधित नशीली तथा आदत पैदा करने वाली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया। गौर हो कि इस कार्रवाई में वित्त एक सप्ताह में नशे के खिलाफ इस अभियान में अभी तक 15 निजी वे तीन सरकारी अस्पतालों की दावों की दुकानों पर नशीली दावों तथा आदत पैदा करने वाली दवाओं को बरामद कर जब्त कर लिया गया।
बीते डेढ़ साल में मादक और आदत बनाने वाली दावों की लगभग 2 लाख गोलियां उचित रिकॉर्ड में बेची गई है जिसका रिकॉर्ड सत्यापित है ।कुछ ऐसा भी रिकॉर्ड दल के हाथ लगा है जो शक के घेरे में है और जिसकी जांच प्रक्रिया जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दर्जन भर मेडिकल स्टोरों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द अपना रिकॉर्ड संबंधित विभाग को प्रस्तुत करें। अगर वह तय सीमा अनुसार रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी विभाग उचित कार्यवाही अमल में लाएगा। बता दें कि सांझा दल भविष्य में होने वाली ऐसी कार्रवाइयों को लेकर अपनी रूपरेखा तैयार कर रहा है तो वही पुलिस प्रशासन ने भी चंबा कि सीमावर्ती चेक पोस्टों पर उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं कि बाहर से आने वाली दवाइयां पर नजर रखी जा सके अब देखना यह है कि जिला चंबा ड्रग माफिया ने किस तरह अपने पांव पसारे हुए हैं यह भविष्य में होने वाली कार्रवाइयों से ही साफ हो पाएगा।