बंदरों के झुंड ने हमला कर राहगीर लड़की को किया घायल हुई अचेत
डलहौजी/ चंबा 27 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत के वार्ड नंबर 06 (पद्दर) एनएचपीसी कॉलोनी में आज बंदरों के झुंड ने हमला कर एक छात्रा को नोचते हुए अचेत कर दिया। बता दें बंदरों के झुंड ने अचानक अपने राह पर जा रही लड़की पर अचानक पीछे से हमला कर दिया जिससे बंदरों ने उसे नोचने लगे इसी बीच लड़की घबराहट के मारे अचेत होकर गिर गई। जिस पर अन्य राहगीरों ने बंदरों के झुंड को वहां से भगाया तथा लड़की को प्राथमिकी देते हुए उपचार किया। बता दें कि इन दिनों बनीखेत क्षेत्र में लावारिस कुत्तों तथा बंदरों का आतंक चरम पर है जिसको लेकर हर बनीखेतवासी के दिल में डर व्याप्त है ।इस बारे में स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन तथा ग्राम पंचायत को अवगत भी करवाया किंतु आजतक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए बता दें कि दिन प्रतिदिन लावारिस कुत्तों तथा बंदरों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जिसको लेकर छोटे बच्चों बुजुर्गों का अकेले निकलना किसी खतरे से कम नहीं है। तो वहीं पद्दर वार्ड मे आज के हुए इस हमले से पूर्व भी कई बार लावारिस कुत्तों तथा बंदर के झुंडों के हमले का लोग शिकार हुए हैं। बता दें कि दिन प्रतिदिन लावारिस कुत्तों तथा बंदरों की जनसंख्या में इजाफा होता जा रहा है जो की एक गंभीर चिंता का विषय है अगर इन पर जल्द ही अंकुश ना लगाया गया तो यह आने वाले समय में बड़े खतरे का आभास करा रहे हैं।समस्त पद्दरवासीयों ने स्थानीय ग्राम पंचायत तथा प्रशासन से गुहार लगाई है कि कोई जल्द से जल्द लावारिस कुत्तों तथा बंदरों पर कोई ठोस कदम उठाए ताकि लोगों को उनके हमलों से निजात मिल सके।