चक्की पुल (कंडवाल) में 06.70 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 6 अक्टूबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाएंगे अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना नूरपुर के तहत चक्की पुल कंडवाल में नाकाबंदी की हुई थी। जहां आने जाने वाली गाड़ियों का ओचक निरिक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक मोटरसाइकिल को जब तलाशी हेतु रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घबरा गया और उससे पूछे गए सवालों के कुछ संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया इसी के मध्य नजर जब उसकी व मोटरसाइकिल एचपी- 39डी-5386 की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 06.70 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया। आरोपी मोटरसाइकिल चालक की पहचान सक्षम ठाकुर पुत्र बाबूराम के रूप में हुई है आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21एंव25 के तहत पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी विशाल वर्मा द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज इस नशा तस्कर आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।