श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा दिवस के दिन गुरु नाग देवता मंदिर बनीखेत में भी आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम
चम्बा 17 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
22 जनवरी प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा दिवस के पावन को लेकर आज भुरु नाग देवता मंदिर के साथ लगते पद्दर मैदान बनीखेत में एक बैठक का आयोजन किया गया इस इस बैठक के दौरान 21 जनवरी को गुरु नाग देवता मंदिर प्रांगण की साफ सफाई व्यवस्था को अंजाम दिया जाएगा तथा 22 जनवरी सुबह से ही गुरु नाग देवता मंदिर में विधिवत्त पूजा अर्चना के साथ हवन किया जाएगा तथा पूर्णा आहुति पश्चात सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा एवं एवं प्रभु श्री राम भजनों से माहौल को भक्ति में किया जाएगा।
साथ ही प्रांगण के एक तरफ बड़ी एलइडी के माध्यम से अयोध्या से भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा इसके साथ-साथ बनीखेत में आए हुए भक्तों को लंगर के रूप में प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस आयोजन में बनीखेत भुरु नागदेवता मंदिर कमेटी के समस्त सदस्य,आरएसएस के समस्त सदस्य, कई भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस बैठक में आए हुए समस्त लोगों ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा दिवस के पावन एवं मनोरम पर्व पर भुरूनाग देवता मंदिर में अपनी उपस्थिति जो दर्ज करवाएं और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद भी ग्रहण करें।