चंबा में एक मारुति अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत
चंबा 6 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज जिला चंबा के अंतर्गत चंबा- शक्ति देहरा सड़क मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंबा-शक्ति देहरा मार्ग पर जुकयाणी नाला के पास देर रात एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। गाड़ी गिरने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल चालक को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज चंबा में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।