चंबा में कार दुर्घटनाग्रस्त कार चालक की मौत ,मामला दर्ज
चंबा 21 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
गहरी खाई में गिरी कार, जांच में जुटी पुलिस रजेरा- गागला संपर्क मार्ग पर आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चमन प्रकाश निवासी गांव गागला की मौत हो गई। मृतक डिपो होल्डर के तौर पर काम करता था। बीते कल पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बताते चलें की रोजमर्रा की तरह सोमवार देर शाम चमन प्रकाश डिपो बंद करके आल्टो कार में सवार होकर घर की ओर वापस लौट रहा था।
इसी दौरान रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत चमन प्रकाश को बेहोशी की हालत में उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सक ने चमन प्रकाश को मृत घोषित करार दे दिया।इसी बीच दुर्घटना की सूचना पाते ही सदर पुलिस थाना से टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही मार्चेरी में रखवा दिया। मंगलवार को पुलिस ने दुर्घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताओं सहित गवाहों के बयान दर्ज किए। इस संदर्भ में सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने रजेरा- गागला संपर्क मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।