चुवाडी सैनिक विश्राम गृह में मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
7 मार्च भटीयात (चुवाड़ी) बबलू पठानिया
बीते कल सैनिक विश्रामगृह चुवाड़ी में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया इस आयोजन में सेवानिवृत्त सैनिक वीरांगनायों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस काने आईसी ईसीएचएस सैल स्टेशन हैड क्वाटर डलहौजी के नेतृत्व में ईसीएचएस मेडिकल टीम डलहौजी सैनिक विश्राम गृह चुवाडी में मेडिकल कैंप में मेडिकल टीम मे डा युक्ति धर नर्सिंग असिस्टेंट लाभ सिंह लैब टेक्नीशियन जोगिंदर सिंह व ज्योति मैडम, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में आए हुई वीरांगनाओं सहित भूतपूर्व सैनिक ने स्वास्थ्य जांच करवाई गई। 36लोगो के ब्लड टेस्ट भी किए गए जिसमें बीपी शुगर घुटनों के दर्द की जांच की गई इस मौके पर एक्स सर्विसमैन लीग के जरनल सेक्रेटरी सुखलाल कंवर वह सुभाष शर्मा सुरेंद्र सिंह पुनराम उत्तम चंद हरबंस लाल अन्य सदस्यों मौजूद रहे। लेफ्टिनेंट कर्नल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना द्वारा इस तरह के आयोजन क्षेत्र में करवाए जाते आ रहे हैं और जिसका लाभ सेवा दे चुके सैनिक एवं उनके परिवार वालों को मिलता है।