विधायक सुधीर शर्मा पर कांग्रेस आला कमान की बड़ी कार्रवाई, राजेंद्र राणा ने भी इस्तीफा सौंपा
शिमला 7 मार्च चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
हिमाचल कांग्रेस के बागी विधायक सुधीर शर्मा पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुधीर शर्मा को AICC सेक्रेटरी पद से हटा दिया है। इसे लेकर राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। बताते चलें कि राज्यसभा के चुनाव में सुधीर शर्मा सहित 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया था हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अच्छे विधायकों को दल बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी है विधानसभा के अध्यक्ष के स्पेशल के खिलाफ इन बाकियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है ।तो वहीं विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा द्वारा भी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखित में अपना इस्तीफा सौंप दिया है।