चुराह में सड़कें हो रही चक्का-चक कॉलोनी से काफाड़ी (नकरोड़) तक बिछाई जा रही तारकोल

चुराह में सड़कें हो रही चक्का-चक कॉलोनी से काफाड़ी (नकरोड़) तक बिछाई जा रही तारकोल

तीसा (चुराह) 01 नवंबर आजम डार

चुराह विधानसभा के अंतर्गत नकरोड़ से भंजरारू को जोड़ने वाले चम्बा तीसा मुख्य मार्ग पर आजकल लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क पर पड़े मलबे को हटाकर तारकोल बिछाने के कार्य को युद्ध स्तर पर चला रखा है6 करोड़ के पैकेज से इस कार्य को किया जा रहा है बरसात से पहले कटिंग और रिटेनिंग वाल का कार्य इस पैकेज में हो चूका है14 किलोमीटर के दायरे में यह तारकॉल डाली जाएगी बरसात में भारी बारिश होने के कारण यह कार्य अधर में लटक गया था जैसे ही मौसम खुला तो लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी हरकत में आ गये और चुराह में विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया यह सड़क नकरोड़ से कॉलोनी मौड़ तक चौड़ी करके इस पर तारकोल बिछाया जाएगा।

जिससे चुराह के लोगों को सफर में आसानी होगी ।नकरोड़ से उप मुख्यालय भंजरारू को जोड़ने वाले चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग लोगों के सफऱ को आसान करने वाला है इससे वाहन चालको को खड्डों से निजात मिलेगी और साथ समय पर अपने गंत्वय पर पंहुचेंगे भराडा, लेसुई, देहरोग, टिकरी बघेई गढ़, चांजू चरड़ा, थल्ली, गड़फरी चिल्ली पंचायत के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।लोक निर्माण अधिकारी अभिशाषि अभियंता :जोगिंदर सिंह इनका कहना है की चुराह लोकनिर्माण विभाग विकास कार्य की और अग्रसर है जल्द ही इस कार्य को पूरा करके पेंडिंग पड़े कार्यों को पूरा किया जाएगा इन्होने जानकारी देते हुए कहा की लोक निर्माण विभाग 5.50 चौड़ाई के दायरे में तारकॉल को बिछाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!