डलहौजी में इसके आसपास के क्षेत्र में कल 2 नवंबर हुए 9 नवंबर को बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से रहेगी बाधित
चंबा 1 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
कल डलहौजी उपमंडल 33/11केवी सब-स्टेशन डलहौजी के अंतर्गत 11केवी सिटी सदर व बकरोटा फीडर की एचटी/एलटी विद्युत लाइनो की आवश्यक मरम्मत व रख रखाव के उद्देश्य से 2 नवंबर को एवं 9 नवंबर को डलहौजी के दायरे में आने वाले गांधी चौक सदर बाजार सुभाष चौक, कथलग ,पंचपुला बकरोटा, आलहा, करेलणू ,खोलपुखर व इसके आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी हालांकि शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस बारे में सहायक अभियंता डलहौजी इंद्रजीत सिंह ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा है कि शटडाउन हेतु धैर्य व सहयोग बनाए रखें।