डलहौजी का सुहावना मौसम बाहरी पर्यटकों को कर रहा अपनी और आकर्षित, गुलजार हो रही डलहौजी
चंबा 27 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी हुए इसके आसपास के क्षेत्र में इन दोनों मौसम बहुत ही सुहावना हो गया है। सुबह शाम हल्की-हल्की ठंड में लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है तो वहीं दिन में हल्की गर्मी का भी एहसास हो रहा है। ऐसे मौसम में भारी राज्यों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है जिससे डलहौजी नगर भारी सैलानियों से गुलजार हो रहा है। जिस स्थानीय व्यापारियों कारोबारी के चेहरे खिले हुए हैं।
सितंबर महीने से ही ठंड का आना ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लंबी सर्दियां एवं अत्यधिक बर्फबारी होने की संभावना है। जिससे डलहौजी पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। तो वहीं चंबा, खजियार,जोत, कालाटॉप, पंचपुला रॉकगार्डन, वोटिंग पॉइंट पर्यटकों से धीरे-धीरे गुलजार हो रहे हैं। सितंबर अक्टूबर महीने का सुहावना मौसम बाहरी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।