डलहौजी में 36 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 7 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में घूमने आए पंजाब के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 36 वर्षीय पवन कुमार पुत्र गुरुदेव सिंह गाव गंभीरपुर डाक घर देहर तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर( रोपड़) पंजाब के रूप में हुई है। डलहौजी के एक निजी कॉटेज में ठहरे व्यक्ति के सुबह दरवाजा न खोलने पर कॉटेज के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था। उन्होंने उसे सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत करार दे दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। परिजनों को भी सूचना दी।जानकारी के अनुसार पवन कुमार अकसर डलहौजी में आता रहता था। मंगलवार को भी डलहौजी पहुंचा। उसने एक कॉटेज में कमरा किराये पर लिया। रात को खाना खाने के बाद सोने चला गया। सुबह जब नहीं उठा तो कॉटेज के कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से आवाज न आने पर उन्होंने अपने मालिक को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो पवन कमरे में अचेत पड़ा था। सिविल अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। डीएसपी हेमंत ठाकुर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी स्थित निजी कोटेज में एक व्यक्ति की मौत हुई है। परिजनों को सूचित किया गया है। परिजनों के समक्ष ही पोस्टमार्टम करवा कर शव सौंपा जाएगा।