डलहौजी में पर्यटन कारोबार पर मौसम की मार, होटल व्यवसाई व्यापारी कारोबारी मायूस
चंबा 2 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है तो वही पर्यटन कारोबार पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है बताते चले की जिला प्रशासन द्वारा मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। हालांकि डायनकुंड, लक्कड़मंडी एवं कालाटॉप में हल्की बर्फबारी देखने को मिल रही है समस्त डलहौजी क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट के कारण हर कोई कमरों में दुबने को मजबूर है। होटल कारोबारीयों की माने तो सैलानी बर्फ देखने डलहौज़ी तो जरूर आ रहे हैं लेकिन जैसी उम्मीद सैलानियों को लेकर की जा रही थी वैसा व्यवसाय देखने को नहीं मिल रहा।
तो वहीं आज बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के होते हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई जहां जिला चंबा के 206 परीक्षा केंद्रों में लगभग 13 हजार 8 सौ 89 बच्चों ने परीक्षा दी।खराब मौसम को लेकर उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज ने जानकारी देते हो बताया कि प्रशासन द्वारा तमाम होटल कारोबारी, टैक्सी ऑपरेटर एवं स्थानीय टूर गाइड करने वालों को हिदायतें जारी कर दी गई हैं कि वह सैलानियों को लेकर ऊपरी क्षेत्रों का रुख न करें क्योंकि खराब मौसम के चलते कोई अप्रिय घटना का शिकार ना हो। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वह मौसम को लेकर खुद भी सावधान रहे और औरों को भी सावधान रहने की सलाह दें।