पल्स पोलियो अभियान के तहत डलहौजी, बाथरी एवं बलेरा में 1530 बच्चों ने ग्रहण की “दो बूंद जिंदगी”
चम्बा 3 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी )
हिमाचल में आज पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्रों, बूथों और मोबाइल टीमों द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई गई । इसी आयोजन के अंतर्गत डलहौजी, बाथरी एवं बालेरा में कुल 1530 बच्चों ने 2 बुदें जिंदगी की ग्रहण की बताते चलें विभाग द्वारा कुल 1456 बच्चों को दवाई पिलाई जानी लक्ष्य मात्र थी।
किंतु डलहौजी में आए बाहरी पर्यटकों के कारण दवाई पीने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 1530 पहुंच गई। इस आयोजन को लेकर डलहौजी बाथरी एवं बलेरा में खास इंतजाम किए हुए थे। सुबह से ही लोग अपने बच्चों को लेकर दवाई पिलाने वाले बुथो पर पहुंच गए और अपने बच्चों को दवाई पिलाई। डलहौजी खराब मौसम और कंपकंपाती ठंड के बीच में भी लोगों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली ।
जिसका नतीजा 1530 बच्चों द्वारा दवाई ग्रहण की गई हालांकि लक्कड़ मंडी में ठंड के कारण लोग पलायन कर जाते हैं इसलिए वहां के लोग नदारद रहे। इस सारे मामले की पुष्टि डॉक्टर पुनीत बाथरी द्वारा की गई है।गौर हो डलहौजी के साथ लगते पीएचसी बनीखेत में भी कुल 224 बच्चों ने पल्स पोलियो दवाई ग्रहण की गई।