डमटाल का नशा तस्कर नानकू कुल 6.84 चिट्टा (हीरोइन) सहित गिरफ्तार
कांगड़ा 31 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डमटाल के तहत स्थानीय वार्ड नंबर 9 डमटाल के रिहाइशी इलाके में दबिश देकर एक नशा तस्कर को चिट्टे सहित काबू करने में सफलता हासिल की है बताते चलें कि नशा तस्कर बीते कई सालों से नशे के कारोबार को अंजाम देता आ रहा है तथा इसके खिलाफ के मामले भी दर्ज हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना डमटाल को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि नशा तस्कर अपने घर से नशे की खेप लिए उसे खुर्द-पुर्द करने के फिराक में है।
पुलिस ने बिना समय गंवाए सूचना के आधार पर दबिश देकर सुखदेव उर्फ नानकू पुत्र गुरदयाल वार्ड नंबर 9 डमटाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा को कुल 6.84 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित काबू करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी नानकू को गिरफ्तार का मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।सुखदेव उर्फ ननकू पुत्र गुरदेव निवासी वार्ड नंबर 9 डमटाल इंदौरा जिला कांगड़ा के खिलाफ नशा तस्करी का पहला मामला सन 2003 में दर्ज किया गया था उसके बाद एक के बाद एक बीते कल का मामला मिलाकर कुल 11 मामले दर्ज हो चुके हैं।इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है।