इंदौरा में खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई पोकलेन लोडर एवं टिप्पर सहित, पांच युवक काबू

इंदौरा में खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई पोकलेन लोडर एवं टिप्पर सहित, पांच युवक काबू

कांगड़ा 14 फरवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना इंदौरा के तहत छोछ खड्ड में अवैध रूप से खनन कर रहे माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक पोकलेन मशीन एक लोडर एवं दो टिप्परों को ज़ब्त करने के साथ ही आरोपीयों को भी हिरासत में लिया गया। आरोपीयों की पहचान प्रेम सिंह पुत्र संदेश कुमार लखविंदर कुमार पुत्र चमन सिंह दीपक कुमार पुत्र देशराज साहिल कुमार पुत्र बलविंदर कुमार एवं लकी सिंह पुत्र शक्ति चंद के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 एवं माइंस एंड मिनरल एक्ट 21 के तहत पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।बताते चलें कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा इस वर्ष अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीते कल तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ दो मामले दर्ज किया जा चुके हैं जो उपरोक्त अभियोग में कुल 6 वाहन पुलिस द्वारा ज़ब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा साल 2024 में बीते कल तक अवैध खनन अधिनियम के तहत 89 चालान भी किए गए और आरोपियों से कुल 6 लाख 1हजार 150 रुपए जुर्माना भी वसूला गया।इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि यह अभियान खनन माफिया के खिलाफ भविष्य में भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!