दो बार के पूर्व भाजपा सदर विधायक बीके चौहान का दिल्ली में निधन, कल पैतृक गांव कुंडी में होगा अंतिम संस्कार
चम्बा 29 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा क्षेत्र चंबा (सदर) के विधायक रहे बीके चौहान का निधन हो जाने से पूरे जिला में शोक की लहर दौड़ गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक चौहान ने दिल्ली में अपनी अंतिम सांस ली वे 76वर्ष के थे। उन्हें कल उनके पैतृक गांव कुंडी में लाया जाएगा जहां उनका विधिवत अंतिम संस्कार होगा । बताते चलें कि पूर्व विधायक बीके चौहान का जन्म 11 अप्रैल 1947 को जिला चंबा के गांव कुंडी में हुआ वह बचपन से ही बड़े ही ईमानदार,होनहार एवं प्रतिभावान थे उन्होंने भूगोल इतिहास में स्नातकोत्तर वे पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ बा लीड्स विश्वविद्यालय इंग्लैंड से किया। सन 1973 में राज्य प्रशासनिक सेवा प्रथम बैच के लिए चयनित हुए थे। सन 1974 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपनी सेवाएं प्रदान की। उन्होंने अपनी प्रशासनिक सेवाओं से सेवानिवृत होने के पश्चात उन्होंने हिमाचल की सक्रिय राजनीति में कदम रखा और जिला चंबा से बतौर विधायक चुनाव लड़ा और दो बार जीत भी हासिल की और जिला चंबा की जनता के दिलों पर राज भी किया। बताते चलें कि आज जैसे ही सोशल मीडिया पर बीके चौहान के मृत्यु का समाचार वायरल हुआ तभी से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी पूर्व विधायक बीके चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। तो वही जिला चंबा के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सदर विधायक हर्ष महाजन, पवन नैयर, जय सिंह, धीरज नरियाल, सी एल ठाकुर, जसवीर नागपाल एवं डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने पूर्व विधायक की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।