सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत बनीखेत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
चंबा 29 नवंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
नुक्कड़ नाटक के द्वारा यह बताया गया कि किस तरीके से यातायात नियमों का पालन न करने पर दुर्घटना हो सकती है। नुक्कड़ नाटकों का प्रयोग जागरूकता के लिए जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति चंबा द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्र में जा जाकर यातायात के प्रति लोगों के ध्यान आकर्षित करने के लिए नियमों को समझने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी के तहत बीते कल बनीखेत के वार्ड नंबर 6 पद्दर नाग देवता परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें बिना हेलमेट के कैसे आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं और किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो वही शराब पी कर ड्राइव करना, ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, एवं तेज गति में वाहन चलाने के बारे में लोगों को जागरूक किया।
बताते चलें कि परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सड़क सुरक्षा पर चलाई विशेष अभियान के अंतर्गत 20 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक 10 दिवसीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा में आम जन की क्या भागीदारी है इस बारे में हर आम आदमी में अलख जगाई जा रही है।