
बनीखेत में माताओं के लिए कार्यशाला आयोजित,शिक्षण को प्रभावी बनाने के सीखे गुर
डलहौजी /चंबा 24 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
शिक्षा खंड बनीखेत में माताओं के उन्मुखीकरण हेतु पहली शिक्षक माँ कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मनी बहादुर थापा की अध्यक्षता और देख रेख में हुआ। कार्यशाला का आरम्भ ईश्वर वंदना के साथ हुआ।

इसके बाद कार्यशाला में खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही और उन्होंने अपने उद्बोधन में उन्होमे कहा कि एक बच्चे के सर्वांगीण विकास में एक माता की अत्यधिक भूमिका रहती है इस पर प्रकाश डाला और सभी माताओं को प्रेरित किया कि वे अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस कार्यशाला में समन्वय की भूमिका जोगिंदर सिंह केंद्रीय मुख्य शिक्षक डलहौजी निभा रहे हैं और स्रोत व्यक्ति के रूप में विनय जसवाल मुख्य शिक्षक फ़रोटका गणेश दत्त जेबीटी सुदली वह शाम अजनबी जेबीटी अंगलोट निभा रहे हैं।

यह कार्यशाला दो दिनों तक चलेगी इसमें खंड बनीखेत में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे सभी बच्चों की माताएं प्रशिक्षण ग्रहण करेंरेंगीं। आज की कार्यशाला में पहली शिक्षक मां के ऊपर प्रकाश डाला गया व उसके पश्चात शारीरिक और भौतिक विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। माताओं से बच्चों के विकास हेतु कई गतिविधियां करवाई गई जिनमें सभी माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

अंत में आज के दिन की फीडबैक माताओं से ली गई जिसमें माताओं ने यह बताया कि यह कार्यशाला बहुत उपयोगी रही जिसमें बच्चों से संबंधित कई गतिविधियां उन्हें सीखने को मिली