
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था व् एनएफसीआई होटल मैनेजमेंट संस्थान उदयपुर चंबा के द्वारा जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया
चंबा 24 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था व् एनएफसीआई होटल मैनेजमेंट संस्थान उदयपुर चंबा के द्वारा जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया जिसमे 1500 मीटर बॉयज , 800 गर्ल्स , लोग जम्प बॉयज व् गर्ल्स का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता के प्रायोजक मैक्स फ़ूड पॉइंट सीदपुर सरोल और शर्मा क्लीनिक एंड मेडिकल स्टोर सुल्तानपुर थे जिसका आयोजन कर्ताओ ने आभार जताया | इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तोर पर आईपीएस शिवानी मेहला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा व् विशेष अतिथि के तोर पर संजय अत्रि मौजूद रहे |

इस प्रतियोगिता में 103 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे 1500 मीटर बॉयज में प्रथम स्थान अमित , दूसरे स्थान पर रोहित, तीसरे स्थान पर आशीष ने हासिल किया , 800 मीटर गर्ल में प्रथम स्थान उषा ठाकुर, द्वितीय स्थान सत्या, तृतीय स्थान प्रिया ने हासिल किया , लॉन्ग जम्प में प्रथम स्थान शुभम, द्वितीय स्थान निशांत, तृतीय स्थान वेद ने हासिल किया ।

इसके अतिरिक्त लॉन्ग जम्प गर्ल्स में प्रथम स्थान रंजू, द्वितीय स्थान सत्या व तृतीय स्थान उषा ठाकुर ने हासिल किया | इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उदेश्य युवाओ को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक करना था | इस प्रतियोगिता के लिए प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया और एनएफसीआई होटल मैनेजमेंट संस्थान उदयपुर के निर्देशक सुदर्शन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया |
