
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में शिक्षा खण्ड बनीखेत के स्कूलों में से वैस्ट पाठशाला प्रबंधन समिति का हुआ चयन
डलहौजी /चंबा 27 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में शिक्षा खण्ड बनीखेत के अन्तर्गत आने बाले स्कूलों में से वैस्ट पाठशाला प्रबंधन समिति चुनी गई।

माध्यमिक पाठशाला कैटेगरी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला कैहल की पाठशाला प्रबंधन समिति प्रथम स्थान पर रही।

राजकीय माध्यमिक पाठशाला त्रिट्ठा द्वितीय जबकि राजकीय माध्यमिक पाठशाला बेडल ततीय स्थान पर रहा।वरिष्ठ माध्यमिक की कैटेगरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली की पाठशाला प्रबंधन समिति प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगडार तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा तीसरे स्थान पर रहे।

इस कार्यक्रम में शिक्षा खण्ड बनीखेत की लगभग सभी सभी पाठशालाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड परियोजना अधिकारी प्रीतम ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसीसी अंतिमा शर्मा अकाउंटेंट राजेश कपूर, सुरेखा ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा।
