
बाथरी के गांव मटैना भव्य लंगर का हुआ आयोजन , स्थानीय लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
डलहौजी/ चंबा 3 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
ग्राम पंचायत बाथरी के अंतर्गत गांव मटैना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य लंगर का आयोजन किया गया। बता दें कि यह लंगर शिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित किया जाता आ रहा है। बीते कल सुबह ही मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत भगवान के समक्ष भोग लगाकर भव्य लंगर का शुभारंभ किया गया। इस बारे में लंगर कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई सालों से इस लंगर का आयोजन समस्त ग्रामवासी मिलजुल कर करवाते आ रहे हैं तथा इस लंगर में क्षेत्र के अन्य लोग भी अपनी हाजरी लगवाते हैं।

उन्होंने बताया कि यह लंगर हमारी धार्मिक आस्था का प्रतीक है तथा यह भविष्य में भी इसी तरह भव्य रूप से आयोजित करवाया जाता रहेगा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि मंदिर के साथ लगते एक प्राकृतिक जल स्रोत है और उसका विस्तारीकरण सौंदर्य करण करवाने हेतु उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत, जल शक्ति विभाग तथा प्रशासन को अवगत करवाया है किंतु अभी तक इस स्तोत्र के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अगर यह जल स्रोत का सौंदरीकरण विस्तारीकरण हो जाता है तो गांव वासियों के लिए पेयजल की आधी समस्या खुद व खुद समाप्त हो जाएगी जो हमेशा गर्मियों के दिनों में उत्पन्न होती है।
