
पंजाब पुलिस की आंखों में धूल झोंकर लीज़ पर गेस्ट हाउस चल रहा युवक गिरफ्तार
डलहौजी/ चंबा 3 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत गांव पुखरी में निजी गेस्ट हाउस को लीज़ पर चला रहे। एक पंजाबी युवक विकास गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी मिस्रियां मोहल्ला सुजानपुर को बीते कल पंजाब पुलिस थाना सुजानपुर के दल द्वारा हिरासत में लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति गत वर्ष मई महीने सुजानपुर में किसी चोरी के मामले में लिप्त था। जिसके चलते हुए पंजाब पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए हिमाचल प्रदेश डलहौजी के बनीखेत के साथ लगते पुखरी में एक निजी गेस्ट हाउस को लीज़ पर लेकर चलता आ रहा था किंतु जैसे ही सूत्रों से पंजाब पुलिस को विकास गुप्ता के बारे में जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने बीते कल बनीखेत में दबिश देकर स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर पंजाब ले जाया गया। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। तो वही इस सारे मामले को लेकर स्थानीय होटल मालिकों को सबक जरूर मिला है कि किसी भी व्यक्ति को होटल लीज़ पर देने से पहले उसके करैक्टर को लेकर जरूर जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए वरना बाद में कानूनी झमेलों का सामना करना पड़ सकता है।