जिला स्तरीय बाल मेले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर लौटे बच्चों को ग्राम पंचायत बैली ने नवाजा
डलहौजी /चम्बा 28 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला स्तरीय बाल मेले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर लौटे राजकीय उच्च पाठशाला बैली के बच्चों को पंचायत बैली ने नवाजा Iइस मौके पर पंचायत के उप प्रधान कैप्टन जैसी राम जी उपस्थित रहे गौरतलब है कि ब्लॉक बनीखेत में विज्ञान मॉडल,कविता वाचन एवम नाटक में राजकीय उच्च पाठशाला बैली के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे थे जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जोकि जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान सरू में आयोजित हुई,में भाग लिया इस समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री नीरज नय्यर रहे Iबैली स्कूल का मॉडल जिला भर में द्वितीय स्थान पर रहा जिसे तमाम निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया Iग्राम पंचायत बैली के तेज़तरार एवम समाज सेवी उप प्रधान रिटायर्ड कैप्टन जैसी राम जी ने जीत कर वापिस लौटे शिक्षकों तथा बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया उन्होंने बच्चों को इनाम वितरित किये तथा अपना आशीर्वाद दिया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्कूल बैली का समस्त स्टाफ बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम् भूमिका निभा रहा है I
कैप्टन जैसी राम जी ने बच्चों की होंसला अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें कहा कि उन्हें जल्द ही सम्मान के रूप में एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन पंचायत द्वारा किया जाएगा जिसमें उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और साथ ही आश्वस्त किया कि स्कूल के हित में जो भी पंचायत द्वारा संभव होगा उसमें पंचायत बैली पूरा सहयोग करेगी Iस्कूल के कार्यवाहक मुख्याध्यापक आज़ाद ने बताया कि बैली स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि बच्चों को पढाई लिखाई के साथ साथ अन्य गति विधियों के द्वारा उनका चरित्र निर्माण किया जा रहा है आज़ाद ने समस्त स्टाफ् का एक टीम के रूप में काम करने के लिए धन्यवाद किया I
चाहे कोई भी संस्था हो अगर एक जुट होकर सही दिशा में काम किये जाएं तो वह अवश्य फलीभूत होते हैं उन्होंने कहा कि समस्त स्टाफ् दिन रात बच्चों की बेहतरी के लिए प्रयासरत है