पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में बड़ी धूमधाम से मनाया गया वरिष्ठ अभिभावक दिवस
डलहौजी/ चंबा 28 नवंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
बीते कल गुरुवार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में वरिष्ठ अभिभावक दिवस का आयोजन किया गया I इस आयोजन में पढ़ रहे बच्चों के बुजुर्ग दादा-दादी और नाना-नानी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I कक्षा पाँच की छात्राओं दमनप्रीत कौर और अवंशिका ने सभी वरिष्ठ अभिभावकों का तिलक के साथ विद्यालय परिवेश में स्वागत किया I मंच का संचालन श्रीमती शैलजा कालिया द्वारा किया गया I इस मौके पर मुख्यातिथिविद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया I
बच्चों के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसने इस समारोह में चार चाँद लगा दिए I विद्यालय की ओर से वरिष्ठ अभिभावकों के लिए मनोरंजन खेलों का आयोजन भी करवाया गया तथा विजेताओं को मुख्यातिथि महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए Iविद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार जी ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा वरिष्ठ अभिभावकों के महत्व के बारे में बात की,उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अभिभावक बच्चों और उनके माता-पिता के बीच एक कड़ी का काम करते हैं,जो बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक हैं I विद्यालय प्राचार्या श्रीमती करमजीत कौर ने सभी वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया I
प्राचार्या महोदया ने बताया कि किस प्रकार वरिष्ठ अभिभावक बच्चों को अच्छे संस्कार देकर देश के लिए एक अच्छे नागरिक का निर्माण करते हैं, उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अभिभावक बरगद के पेड़ की तरह होते हैं जिनकी जड़े बहुत गहरी तथा छाया बहुत ठंडी तथा निर्मल होती है I श्रीमती करमजीत कौर ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं होता I श्रीमती शोभा वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया I इस मौके पर विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री उमेश कुमार ,श्रीमती सुनीता चंद्रा,श्री धर्मेन्द्र सिंह,श्रीमती आशु हुड्डा ,सुश्री शालिनी,सुश्री इमराना,सुश्री कीर्ति राज, श्री नितिन सागर,श्री सुनील कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें I