योग मानव विकास ट्रस्ट, बनीखेत द्वारा रा व मा पा बगढार में सफल नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
डलहौजी/चंबा 28 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी )
योग मानव विकास ट्रस्ट, बनीखेत द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में सफल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान समन्वयक एस.के. डोडेजा , जीएम एनएचपीसी सेवा-2 मदन लाल , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम, ट्रस्टी कुलदीप सिंह और योग मानव विकास ट्रस्ट बनीखेत के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 160 छात्रों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुपम शर्मा और समस्त विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे।शिविर के दौरान जीएम एनएचपीसी सेवा-2 श्री मदन लाल जी, प्रधान समन्वयक एस.के. डोडेजा और प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने छात्रों और स्टाफ को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
योग मानव विकास ट्रस्ट ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, ट्रस्ट के सदस्यों और उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।