
चंबा के परेल में नाकाबंदी के दौरान तीन नशा तस्कर 4.80 ग्राम चिट्टा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 8 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अतर्गत पुलिस थाना सदर के दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बीती रात नाकाबंदी के दौरान तीन तस्करों को नशे की खेप सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-154A) पर रेन शेड परेल के पास की गई, जहां पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर नंबर PB 18R 5690 में सवार तीन व्यक्तियों को रोका और तलाशी के दौरान उनके पास से 4.80 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. 27 वर्षीयअजय कुमार पुत्र जोगिंदर पाल
2. 20 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह
3. 31 वर्षीय मणि पुत्र हुकूमत
तीनों आरोपी वार्ड नंबर 2, मुर्गी मोहल्ला, चंदर नगर, डाकघर बटाला, पंजाब के रहने वाले हैं
पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों को तीनों को गिरफ्तार में लेकर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये आरोपी नशे की खेप कहां से लाए थे और इसे आगे कहां सप्लाई करने वाले थे। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है उन्होंने जानकरी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी रहेगा और इस मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सख्त कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।जनता से सहयोग की अपील पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता समाज को नशे की गिरफ्त से बचा सकती है।
