व्यापार मंडल बनीखेत की पुरानी कार्यकारिणी भंग, नएअध्यक्ष पद हेतु नहीं बन पाई कोई सहमति
डलहौजी/चंबा 23 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज व्यापार मंडल बनीखेत की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया किंतु नई कार्यकारिणी के गठन हेतु किसी भी प्रकार की कोई सहमति नहीं बन पाई,जिसको लेकर अगले सप्ताह शनिवार के लिए स्थगित कर दिया गया है ।बता दें कि व्यापार मंडल बनीखेत के प्रधान विजेंद्र शर्मा ने बनीखेत व्यापार मंडल के अंतर्गत समस्त व्यापारियों को आज बैठक में बुलाया था आज की इस बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन करना था किंतु इस पर सभी व्यापारियों में किसी तरह से भी कोई सहमति नहीं बन पाई जिसको फिलहाल के लिए अगले सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए तीन व्यापारियों ने अपनी दावेदारी पेश की है तो वही अन्य पदों की औपचारिकताएं अध्यक्ष पद का फैसला हो जाने के बाद ही पूरी होंगी। इस आयोजन में बस अड्डा मुख्य बाजार तथा पद्दर बाजार के व्यापारी शामिल रहे।