बीती रात सुरंगानी में भीषण अग्निकांड 8 क्वार्टर जलकर राख

बीती रात सुरंगानी में भीषण अग्निकांड 8 क्वार्टर जलकर राख

चंबा 24 नवंबर मुकेशकमार (गोल्डी)

उपमंडल सलूणी के अंतर्गत सुरंगानी की एनएचपीसी वायरलैस कॉलोनी में देर रात्रि प्रचंड अग्निकांड का मामला प्रकाश में आया है इस भीषण अग्निकांड में आठ क्वार्टर जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप इफ्तिखार कर लिया।आग रात क़रीब 10 बजे लगी बताई जा रही है , जिसके तुरंत बाद एक के बाद एक तीन गैस सिलेंडर फटने से क्षेत्र में एकदम दहशत का माहौल पैदा हो गया।

बता दें कि घटना के समय क्वार्टरों में लोग मौजूद थे, लेकिन आग लगते ही सभी ने समय रहते खुद को बचा लिया। अग्निकांड के बाद बेघर हुए परिवारों को राहत के तौर पर एनएचपीसी फील्ड हॉस्टल में ठहराया गया। ये लोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए इन क्वार्टरों में रह रहे थे। आगजनी के बाद उनका सब कुछ जलकर राख हो गया।आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इसके साथ ही घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। एनएचपीसी सुरंगानी का अग्निशमन वाहन तुरंत मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

इसके बाद सलूणी से भी अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब 6 घंटे का समय लगा। सुबह करीब 4 बजे आग बुझाई जा सकी।अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रभावित क्वार्टरों में रहने वाले लोगों के घरों का सामान पूरी तरह जल गया। प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रभावित परिवारों ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता और पुनर्वास की मांग की है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए कदम उठाए हैं।

वहीं, क्षेत्रवासियों ने सरकार और प्रशासन से पीड़ितों को तुरंत राहत और मुआवजा प्रदान करने की अपील की है। तो वही इस बारे में जब एसडीएम सलूणी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी की हुई इस घटना में हुए नुकसान का प्रशासन आकलन करेगा तो वही पीड़ितों फौरी राहत भी जारी कर दी गई है। तो वही आगजनी की इस घटना से हर कोई हैरान है किंतु गनीमत यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में कोईजानी नुकसान देखने को नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!