तीसा में 522 ग्राम चरस सहित राहगीर काबू, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
तीसा / चुराह 24 नवंबर दिलीप सिंह ठाकुर
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना तीसा का दल बीती रात गश्त पर था जैसे ही पुलिस दल सनवाल बैरागढ़ मार्ग पर स्थित जीरो पॉइंट पर पहुंचे तो रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे एक व्यक्ति कॉलोनी मोड़ से तीसा की ओर चला जा रहा था पुलिस ने शक के आधार पर इस राहगीर व्यक्ति को रोका तथा पूछताछ की वह कुछ संतुष्ट जवाब देने में असमर्थ रहा इसी बीच जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके हाथ में एक कैरी बैग से कल 522 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान गुलाबदीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी क्रियोगा तहसील चुराह के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़ा गया यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।