चंबा 14 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
जिला मुख्यालय के अंतर्गत गांव कुठेड़ में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत प्युहरा के कुठेड़ गांव निवासी हसनी देवी की देर रात करीब डेढ़ बजे मौत हो गई जिसकी सूचना मृतक महिला के मायके वालों को दी गई। सूचना मिलते ही मायके पक्ष ने तुरंत मृतक हंसनी के घर पहुंचे जहां मृतक महिला के भाई सुरेंद्र ने हसनी के कान के पीछे कुछ निशान देखे जिस पर मायके वालों को कुछ संदेह उत्पन्न हुआ उसी संदेश के मध्य नजर मायके पक्ष ने पुलिस चौकी गेहरा में एक शिकायत दर्ज करवाई जिस पर हसनों के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एवं शिकायत के आधार पर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। तो वही ससुराल वालों से पूछताछ एवं सारे मामले की जांच की जा रही है। इस सारे मामले पर जब मृतक हंसनो के भाई सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हसनी ससुराल में खुश नहीं थी अक्सर उसके ससुराल वाले किसी ना किसी बात को लेकर उसे तंग करते थे और उन्हें पूरा यकीन है उनकी बेटी को ससुराल पक्ष ने मौत के घाट उतारा है।लेकिन इस बात पर कितनी सच्चाई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी इन्हें सारे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले को पुलिस गंभीर है और जल्द ही पुलिस पता लगा लेगी यह सारा मामला क्या है।