जिला रोजगार कार्यालय चंबा (बालू) में 15 मार्च को कैंपस इंटरव्यू का होगा आयोजन
चंबा 14 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
,जिला रोजगार का कार्यालय चंबा (बालू) में 15 मार्च शुक्रवार सुबह 11बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एलाइंस ग्रुप स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बद्दी, परवाणु और मोहाली में संचालक व सहायक ऑपरेटर एवं हेल्पर के 150 पदों को भरा जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चंबा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवार को पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा जिसके लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगिन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉगिन आईडी बनाने के पश्चात ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
जिला रोजगार अधिकारी चंबा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं बारहवीं के अलावा फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, मोटर मैकेनिक व्हीकल तथा इलेक्ट्रिकल व्यवसाय में आईटीआई, व मैकेनिकल में डिप्लोमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 11250 रुपए से लेकर 19000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार शैक्षण योग्यता के मूल प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र आधार कार्ड पर्ची लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।