कोटी पुल पर नाकाबंदी के दौरान 206 ग्राम चरस सहित तस्कर काबू मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 14 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल महिला पुलिस थाना चम्बा का दल मुख्य आरक्षी प्रमेश शर्मा की अगुवाई में चम्बा- तीसा मुख्य मार्ग पर गश्त पर था । इसी दौरान दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की नशा तस्कर नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है पुलिस ने कोटी पुल के पास नाकाबंदी को अंजाम दिया तथा इसी दौरान करीब साढ़े चार बजे एक पैदल राहगीर पुलिस दल को देखकर हड़बड़ाहट में दौड़ा और अपनी जेब से कैरी बैग को अपने से दूर फेंक दिया,परंतु मुस्तैद पुलिस के आगे उसकी एक न चली और पुलिस ने युवक को काबू कर और उसके द्वारा फेंके गए कैरी बैग को कब्जे में लिया जब कैरी बैग को खंगाला गया तो उसमें से कुल 204 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। आरोपी की पहचान 46 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र ईश्वर चंद गांव हाचूडा डाकघर सेईकौठी तहसील चुराह के रूप में हुई है। तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी चम्बा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।