नागरिक अस्पताल बाथरी के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार, सरकार सुध ले वरना होगा धरना प्रदर्शन-:पंकज कश्यप
चंबा/डलहौजी 1 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नागरिक अस्पताल बाथरी के मौजूदा हालातों को देखते हुए स्थानीय क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज कश्यप ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि प्रदेश सरकार ने नागरिक अस्पताल डलहौजी को डॉक्टरों से तो नवाज दिया , किंतु इसकी विपरीत नागरिक अस्पताल बाथरी के साथ सोतेला व्यवहार आखिर क्यों? क्या सरकार को पता नहीं की राष्ट्रीय उच्च मार्ग एनएच 154 ए पर स्थित नागरिक हॉस्पिटल बॉथरी में अच्छे डॉक्टर एवं अच्छी सुविधाओं का होना अत्यंत आवश्यक है ।
जोकि मौजूदा समय में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रही है हालांकि रोजाना करीब सैकड़ो मैरिज इलाज के लिए बाथरी आते हैं जो नाम की सुविधाओं को पाकर निराशा ही पाते हैं। इसलिए भाजपा युवा मोर्चा के पंकज कश्यप ने सरकार को चेताया है कि जल्द अगर उन की इस समस्या का समाधान नहीं किया तो बहुत जल्द युवा साथियों सहित धरना प्रदर्शन करेंगे।
कश्यप ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में क्षेत्रवासी मौजूदा सरकार के प्रत्याशी को मुंहतोड़ जवाब देंगे। क्षेत्र का हर छोटा ,बड़ा ,आम आदमी मौजूदा सरकार के रवैया से परेशान है।