नकरोड़- चांजू मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

नकरोड़- चांजू मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

तीसा 14 अक्टूबर दलीप सिंह ठाकुर

“जाको राखे साइयां मार सके ना कोए”ऐसा ही वाक्या बीते रात करीब 10 बजे नकरोड़-चांजू मुख्य मार्ग पर एक निजी वाहन एचपी 44 – 5263 खल्ली नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था की आसपास के घरों तक गाड़ी गिरने की आवाज सुनाई दी जब आसपास के लोग हादसे की जगह पंहुचे तो गाड़ी गहरी ढांक से निचे काफ़ी दूर पंहुच गई, गाड़ी करीबन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे गाड़ी के परखचे उड़ गए।

लोगों नें तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी नकरोड़ को दी उसके बाद हेड कांस्टेबल योग राज की अगुवाई में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई घटनास्थल पर पंहुच कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रात के अँधेरे में सर्च ओप्रशन शुरू किया और कड़ी मशाक़्त के बाद गाड़ी में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा रवाना किया ।

इसमें गाड़ी चालक की पहचान अशोक कुमार उर्फ़ (ओमी )पुत्र लाल चंद गांव सवाला डाक घर चांजू और अन्य व्यक्ति सन्नी कुमार पुत्र अमृतपाल गांव कोठी पंडता दी डाक घर सरना तहसील और जिला पठानकोट के रूप में हुई है यह अन्य व्यक्ति चांजू कम्पनी में कार्यरत है इस हादसे में गाड़ी में सवार चालक को मामूली चोट आई है और सन्नी कुमार को मेडिकल कॉलेज चम्बा ले जाया गया है

पुलिस चौकी नकरोड़ हेड कांस्टेबल योगराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी नकरोड़ को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उनकी पूरी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई उनका कहना है की पुलिस चौकी नकरोड़ में चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस हादसे से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!