तुन्नुहट्टी चेक पोस्ट पर 416 ग्राम चरस सहित दो पंजाबवासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

तुन्नुहट्टी चेक पोस्ट पर 416 ग्राम चरस सहित दो पंजाबवासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

चंबा 14 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एन एच 154 ए पर स्थित तुन्नुहट्टी पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो चरस तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात प्रभारी राकेश धीमान की अगवाई में नाकाबंदी के दौरान करीब 3 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक चंबा की तरफ से आ रहे थे दोनों युवक पुलिस को देखकर बुरी तरह से घबरा गए और संदेह उत्पन्न करने वाली गतिविधियों को अंजाम देने लगे इसी के मध्य नजर पुलिस दल ने दोनों युवकों एवं मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 416 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय राजकुमार पुत्र विजय कुमार निवासी कांमामंजरु तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब अन्य 20 वर्षीय कमल पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 भट्ठाकंला तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्कर जितने भी अपने आप को चालाक होशियार समझ ले किंतु पुलिस की पैनी नजरों से नहीं बच सकते, पुलिस 24 घंटे सातों दिन सेवा में तत्पर है और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत हमेशा ऐसे ही धरपकड़ जारी रहेगी। तो वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नशा तस्करों को सोमवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!