डलहौजी क्षेत्र में सूखी ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें , किसान बागवान भी बिना बारिश के परेशान
डलहौजी/चंबा 25 नवंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
डलहौजी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में सूखी ठंड पड़ने से हर दूसरा व्यक्ति बीमार होने लगा है बता दें कि नवंबर लगभग समाप्त हो चुका है और दिसंबर के आने की तैयारी है किंतु बरसात खत्म होने के बाद अब तक एक भी बार ढंग बारिश देखने को नहीं मिली है जो की गंभीर चिंता का विषय है ।इस ठंड से जहां लोग सर्दी खांसी तथा बुखार की चपेट में आ रहे हैं तो वहीं गले में खराश भी इस सूखी ठंड का बड़ा कारण दिखाई दे रही है।
इस बारे में डॉक्टर मनीष चौधरी एमडी मेडिसिन डलहौजी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों में हर किसी को इसके बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने चाहिए तथा ठंडे पेयजल इत्यादि से परहेज़ करना चाहिए तथा मौसम के अनुकूल अपने आप को बदल लेना चाहिए वरना यह सर्दी हर किसी को अपनी चपेट में लेकर बिस्तर पर गिरा देती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सर्दी में खासकर बुजुर्गों तथा छोटेबच्चों को बचने की जरूरत है क्योंकि ज्यादातर यही इस सुखी प्रचंड ठंड का शिकार बनते हैं। बता दें कि इन दिनों क्षेत्र के सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में बीमार लोगों की लाइने लगी है।
तो वही इस सुखी प्रचंड ठंड से किसान बागवान भी परेशान है क्योंकि निचले क्षेत्रों में जहां नदी नालों तथा ट्यूबल मोटरो से पानी की व्यवस्था हो जाती है किंतु ऊपरी क्षेत्रों में पूर्ण रूप से प्राकृति पर ही निर्भर रहना पड़ता है किंतु बरसात के बाद अभी तक एक बार भी बारिश न होने से किसानों बागवानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई है। तो वही मौसम विभाग की माने तो दिसंबर के शुरुआती दिनों में बरसात तथा तथा बर्फबारी के आसार हैं अब देखना यह है कि कब मौसम करवट बदलता है तथा कब इस प्रचंड सूखी ठंड से निजात मिलती है। तो बिना बारिश के पेयजल का भी संकट उत्पन्न हो रहा है क्योंकि प्राकृतिक स्त्रोत बिना बरिश के सूखते जा रहे हैं। जो की अत्यधिक चिंता का विषय है।