बाथरी बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
डलहौजी/चंबा 25 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाथरी के मुख्य बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय न होने की वजह से बाजार में खरीदारी करने लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें की ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य बाजार के साथ लगते एनएच 154 ए के एक और सार्वजनिक शौचालय जरूर निर्मित करवाया गया था किंतु जैसे ही एनएच 154 ए के चौड़े होने का कार्य शुरू हुआ वैसे ही वह एनएच के निर्माण की भेंट चढ़ गया। किंतु मौजूदा समय में बाहर से आने वाले लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है खासकर महिलाओं को इस समस्या से भरी परेशानी है।
इस बारे में जब ग्राम पंचायत प्रधान जो खुद महिला है से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के पास जगह नहीं है ओर जो बाजार के साथ लगती जो जगह है वहां स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ती जताई जा रही है किंतु फिर भी ग्राम पंचायत बाथरी कोशिश कर रही है इस समस्या का जल्द ही हल किया जाए उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा इस बारे में एनएच प्राधिकरण से भी कई बार संपर्क साधा गया है किंतु अब तक कोई सकारात्मक रुख देखने को नहीं मिला है किंतु न प्राधिकरण से उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि जल्द ही वह इस कार्य पर अपनी सहमति जताते हुए इस समस्या का समाधान करवाएंगे। तो वहीं स्थानीय व्यापारियों एवं लोगों की माने तो यह एक विकट समस्या है जिसका निपटारा ग्राम पंचायत बाथरी को जल्द करवाना चाहिए। क्योंकि बाथरी बाजार क्षेत्र का व्यस्त रहने वाला बाजार है जहां सोना चांदी की आभूषणों हेतु लोग दूर-दूर से बाथरी का रुख करते हैं। यह एक हैरानी का विषय है कि इतनी सुदृढ़ पंचायत होने के बावजूद भी एकमात्र सार्वजनिक शौचालय का ना होना अपने आप में कई सवालिया निशान उठाता है ? जबकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय के लिए पैसा तुरंत दिया जाता है।