जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित,उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित,उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता

चंबा 28 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला मुख्यालय चंबा में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बैंकों ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वर्षिक ऋण योजना के अंतर्गत 1410.41 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें जिला चंबा ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 30 सितंबर 2024 तक 851.31 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया, जो कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का 60.37% है। उन्होने बैंकों की जमा ऋण अनुपात पर अपनी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सभी बैंक और विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, हि० प्र० सहकारी बैंक इस पर ज़्यादा ध्यान दें और इस बारे में शाखा स्तर पर विश्लेषण व उन बैंकों के समन्वयकों के साथ मासिक बैठक कर इसका निरंतर आंकलन करें।

उपायुक्त ने जिला के सभी बैंकों को निर्देश दिए कि जिला के सभी किसानों को कृषि क्रेडिट कार्ड से जोड़े तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि चंबा जिला जो कि आकांक्षी जिला चयनित हुआ है इसलिए सभी बैंकों का यह प्रमुख दायित्व है कि वे जिला में अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग व किसान क्रेडिट कार्ड तथा शिक्षा ऋण के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता शिविर लगाएं। उन्होंने बैंक सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों जैसे कि मुख्य मंत्री स्वावलंबन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पी एम स्वनिधि, राजीव गाँधी स्वराज योजनाओं का शीघ्र से निपटारा करने के लिए भी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने जिला के सभी बैंको को साथ मिलकर अग्रणी बैंक की अगुवाई में सोशल मीडिया के द्वारा स्थानीय भाषा में छोटे वीडियो के माध्यम से डिजिटल साक्षरता व बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए विशेष जागरूकता कैंप लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक शिमला से अनुराग भाटुओ एलडीओ, अग्रणी जिला प्रबंधक चंबा डीसी चौहान सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!