चम्बा (पांगी) ,16 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
आवासीय आयुक्त पांगी रितिका ने आज राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के खेल मैदान में ट्रायमफ शो ऑन स्नो फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने खेल कूद की जीवन में महत्वता को उजागर किया।उन्होंने बताया की विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी अहम भूमिका निभाता है, इससे मानसिक व शारीरिक दोनों तरह से स्वस्थ रहने में सहायता मिलती है।उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता दो चरणों में खेली जाएगी। प्रथम चरण 16 अगस्त से 18 अगस्त तक जिसमे जूनियर टीमें भाग लेंगी जबकि दूसरे चरण 19 अगस्त से 21 अगस्त तक जिसमे सीनियर टीमें भाग लेंगी।
उन्होंने बताया की घाटी में यह इस प्रकार का यह पहला आयोजन है व इसका मुख्य उद्देश्य घाटी में फुटबाल खेल की लोकप्रियता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी घाटी में इस प्रकार के आयोजन करवाए जाएंगे ताकि खेल कूद के क्षेत्र में प्रगति हो सके।उन्होंने बताया कि जूनियर लीग में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी से व सीनियर लीग में विजेता टीम को 25 हजार की धनराशि और उपविजेता टीम को 15 हजार की धनराशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा।इसके साथ ही बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट गोलकीपर, इमर्जिंग प्लेयर, बेस्ट डीसीपीलिंड टीम, बेस्ट स्ट्राइकर, टॉप स्कोरर, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट को भी पुरस्कृत किया जाएगा।प्रतियोगिता की शुरुवात जी.एस.एस.एस.ड्रैगन और जी.एस.एस.एस.फोक्सिस टीम के मध्य मैच से हुई जिसमे जी.एस.एस.एस ड्रैगन की ओर से तनय ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलवा कर जीत हासिल करवाई।