पंजौह संपर्क सडक मार्ग की मेटलिंग के लिए व्यय होंगे 4 करोड 38 लाख–: सदर विधायक नीरज नैय्यर
चंबा, 13 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि अपर तथा लोअर पजौह को जोडने वाले संपर्क सडक मार्ग के मेटलिंग कार्यों के लिए 4 करोड 38 लाख व्यय की जाएगी । नीरज नैय्यर ने कहा कि चंबा विधान सभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का विस्तार ,विद्युत आपूर्ति, पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं के बेहतर कार्यान्वन के साथ शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया जा रहा है।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत पजौह के साथ लगते अन्य गाँवों को सडक सुविधा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पजौह में लोगों को जल्द डाकघर की सुविधा उपलब्ध होगी । इसके लिए विभाग ने सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया है । डाकघर के खुलने से स्थानीय लोगों की काफी समय से चली आ रही मांग को भी पूरा किया जाएगा । इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत पिंजौह रक्षा देवी,सहायक अभियंता विधुत बोर्ड अजय कुमार, सहायक अभियंता दिनेश कुमार,तहसील वेलफेयर अधिकारी अक्षय कुमार साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि सहित काफी मात्रा में स्थानीय लोग मौजूद रहे।