बनीखेत (लाहड़) में 10.54 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित चार नौजवान युवक काबू,मामला दर्ज
चम्बा/ बनीखेत 30 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
लोकसभा चुनावों के मध्य नजर पुलिस थाना डलहौजी के दल द्वारा एनएच 154 ए पर स्थित गांव लाहड़ में आज सुबह नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था। जहां शक के आधार पर आने जाने वाली गाड़ियों का अचित निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान पठानकोट से आ रही गाड़ी को रोका गया तो उसमें सवार चार युवक घबरा गए। पुलिस ने उनकी शक पैदा करने वाली हरकतों के मध्य नजर जब उन चारों एवं गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से कुल 10.56 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत चारों आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर चारों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपीयों की पहचान 29 वर्षीय गौरव पुत्र कैंथ निवासी गांव पुखरी डाकघर बनीखेत तहसील डलहौजी जिला चंबा, 23 वर्षीय अविनाश कुमार पुत्र दीपक निवासी गांव रूल्याणी डाकघर डलहौजी छावनी जिला चंबा, 30 वर्षीय बंटी कुमार पुत्र बाबूराम निवासी गांव बैंसका डाकघर बाथरी तहसील डलहौजी जिला चंबा एवं 33 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र नंदलाल निवासी गांव भट्टी डाकघर बाथरी जिला चंबा के रूप में हुई है। यह चारों नौजवान युवक डलहौजी क्षेत्र से संबंध रखने वाले हैं। इस मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल इन चारों आरोपी युवकों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस माननीय अदालत से रिमांड लेकर इन चारों से यह जानने की कोशिश करेगी कि यह नशे की खेप कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां ठिकाने लगाया जाना था। क्षेत्र के युवकों का इस तरह नशे में लिप्त पाया जाना गंभीर चिंता का विषय है।