प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था ने सुई माता मंदिर व आसपास की जगह को साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश
चम्बा 2अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रेरणा द इंस्पीरेशन संस्था के सदस्यों ने बीते कल नगर परिषद चम्बा व् स्थानीय लोगो के साथ जिसमें बच्चो ने भी सुही माता मंदिर के समीप फेली गंदगी को साफ सुथरा कर लोगो को जागरूक भी किया यह मन्दिर हमारी पौराणिक धरोहर है मन्दिर को साफ रखना व समय समय पर सफाई के लिए अपना श्रमदान दे ।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने अपना श्रम दान दिया ,फैली गंदगी में प्लास्टिक व कांच की बोतल की मात्रा काफी थी जो बहुत समय से वहां पड़ा था संस्था आप सभी लोगो से अनुरोध करती है के आप प्लास्टिक जैसी चीजो का कम प्रयोग करे व नशे जैसे परदर्थो का सेवन न करें और कचरे को कूड़ेदान में ही डाले आपका यह प्रयास हमारे पुराणिक ध्रोहररो व् वातावरण के लिए अच्छा साबित होगा ।
इस मौके पर संस्था के भुवनेश पुरी, शेर सिंह, पंडित हरि, दीक्षा मेहरा, प्रणव, आस्था, दीपक भाटिया , नगर परिषद चम्बा के कर्मचारी व् स्थानीय लोग अपनी उपस्थति दी