राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत के छात्र-छात्राओं ने ओजेटी के तहत प्रशिक्षण से सीखे गुर
चंबा 25 नवंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
राजकीय उत्कृष्ट विरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत के व्यवसायिक विषय रिटेल के छात्र -छात्राओं को आन-द- जॉब (ओजेटी) के प्रशिक्षण का आज तीसरा दिन रहा । इस प्रशिक्षण में विद्यालय के नवमीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के 89 छात्र-छात्राएए बनीखेत में स्थित विभिन्न शोरूमों में जाकर व्यवसाय से संबन्धित गुर सीख रहे हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण में प्रतेक सत्र में कम से कम 20 दिन छात्र को भाग लेना अनिवार्य होता है। यह जानकारी व्यवसाय विषय के प्रशिक्षक अध्यापकों विपन कुमार तथा सुरिन्द्र कुमार ने दी। प्रधानाचार्य प्रीतम चन्द ठाकुर ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा बच्चों के समग्र विकास में सहायी सिद्ध हो रही है ।