चंबा, 16 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
सहायक अभियंता ई. अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत मंडल चंबा नंबर-2 के साहू फीडर के अधीन आने वाली 11 केवी एचटी लाइनों की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु विद्युत आपूर्ति 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।उन्होंने बताया कि मरम्मत व रखरखाव के दौरान साहू फीडर 11 के. वी. के अंतर्गत आने वाले स्थान चमीनू, पलयूर, सराहन, रान, साहू, कुरथा, रझींडु, बिन्नु, संगेरा, भाला, बंजल, लग्गा, कीड़ी, प्रोथा,अठलूईन व समैला आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत का कार्य मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगा।