श्री राम जन्मभूमि अक्षत कलश बाथरी (देवीदेहरा) एवं गोली में स्थापित श्री राम के उद्घोषों से गूंजा क्षेत्र
चंबा 25 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश बनीखेत भुरू नाग देवता मंदिर से डलहौजी के अंतर्गत क्षेत्र बाथरी देवी देहरा के प्राचीन मां जालपा मंदिर गोली के शिव मंदिर में स्थापना हेतु विधिवत पूजा अर्चना के साथ ले जाया गया। इस आयोजन में बाथरी देवीदेहरा एवं गोली के प्रतिष्ठित गणमान्य मौजूद रहे। बनीखेत गुरु नाग देवता मंदिर से प्रस्थान करने उपरांत जब अक्षत कलश बाथरी एवं गोली पहुंचे तो भारी संख्या में मौजूद लोगों ने जय श्री राम उद्घोष के साथ लाए अक्षत कलशों का भव्य स्वागत किया गया तथा श्री राम भजनों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस आयोजन में क्षेत्र के बच्चे बूढ़े और जवान सभी मौजूद रहे। सर्वप्रथम जालपा मंदिर देवी देहरा में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से लाए अक्षत कलश को स्थापित किया गया तो वहीं दूसरा कलश गोली के शिव मंदिर में स्थापित किया गया। बताते चलें कि आज क्षेत्र के बगढार में भी अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जाना था किंतु वहां किसी के स्वर्ग सुधार जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर मंगलवार को करना आता है किया गया है।