चंबा 26 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल 27 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि होंगे ।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री 27 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे सिविल अस्पताल चुवाड़ी का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री उसके उपरांत 6:00 बजे चंबा पहुंचेंगे और अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि होंगे । रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा रहेगा।स्वास्थ्य मंत्री 28 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे सोलन के लिए रवाना होंगे।